अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

गैस सिलेंडर लीक होने से भड़की आग, महिला सहित उसके दो बच्चे झुलसे।

जिला मंडी के करसोग के तहत सोमाकोठी के कटांडा गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग भड़क गई। जिसके चलते घर में मौजूद महिला सहित उसके दो बच्चे झुलस गए।  जानकारी के मुताबिक महिला नेहा पत्नी कर्मचंद जब रसोई घर में खाना बना रही  तो उसी दौरान सिलेंडर लीक हो गया। जिसकी वजह से घर में आग भड़क गई और महिला सहित घर में मौजूद उसके 6साल और 4 साल के बेटे भी आग की चपेट में आने से झुलस गए।

उक्त तीनों को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग ले जाया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और न ही किसी प्रकार का कोई जानी नुक्सान हुआ है। समय रहते तीनो को सुरक्षित बचा लिया गया । तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। वही , प्रशासन की तरफ से घायलों के उपचार हेतु दो-दो हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है।

Post a Comment