अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

दलाश में “विकास मिनी-मार्ट” का शुभारंभ, क्षेत्रवासियों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण सामान

Dalash,VikasMiniMart,NewBusiness,LocalBusiness,YouthEntrepreneur,HimachalNews,KulluDistrict,BusinessLaunch,SupportLocal,StartupIndia,

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

आनी उपमंडल के दलाश में आज क्षेत्र के सफल युवा व्यवसायी विकास कुमार द्वारा “विकास मिनी-मार्ट” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों की उपस्थिति में आज इसका विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।



विकास मिनी-मार्ट में दैनिक उपयोग की किराना सामग्री सहित रोजमर्रा में आवश्यक सभी वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां उचित दामों पर उत्तम गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध होंगे, जिससे क्षेत्रवासियों को खरीदारी में सुविधा मिलेगी।


स्थानीय लोगों ने युवा उद्यमी विकास कुमार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Post a Comment