निरमण्ड,15 दिसम्बर 2025
डी० पी०रावत।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल निरमण्ड के तहत ढरोपू देवता के गूरों शंकर और पदम ने उप मण्डल अधिकारी (ना०) एवम् उप मण्डल दण्डाधिकारी (SDM) निरमण्ड मनमोहन सिंह में एक लिखित और मौखिक ज्ञापन सौंपते हुए मंदिर कमेटी पर मनमानी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। गूरों का कहना है कि देव परंपराओं, रीति-रिवाज़ों और जनभावनाओं की अनदेखी कर मंदिर कमेटी एकतरफा फैसले ले रही है, जिससे क्षेत्र में असंतोष बढ़ रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि मंदिर कमेटी के कार्यों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए तथा देवता की परंपराओं के अनुरूप पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गूरों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने और भविष्य में इस प्रकार की मनमानी पर रोक लगाने की अपील की है।
प्रशासन की ओर से SDM निरमण्ड मनमोहन सिंह ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने दो दिनों भीतर कारदार अम्बिका माता मन्दिर कमेटी और ढरोपू देवता मन्दिर कमेटी के कारदार से लिखित जवाब मांगने का आश्वासन दिया ।
