Breaking News

10/recent/ticker-posts

रावमा विद्यालय बलेरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया रहे मुख्य अतिथि

 

39 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर बोले विधानसभा अध्यक्ष

भूषण गुरंग संवाददाता।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD)न्यूज 

डलहौजी (भटियात)।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों, विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।



मुख्य अतिथि ने शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में 39 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। इनमें 12 लाख रुपये के अपवर्धन कार्य, 8 लाख रुपये की अटल टिंकरिंग लैब, जिला प्रशासन चंबा द्वारा 10 लाख रुपये से स्थापित ‘अपना पुस्तकालय’, 4 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक भवन तथा 5 लाख रुपये की लागत से बने कॉमन सर्विस सेंटर शामिल हैं।


शिक्षा के साथ ढांचागत विकास पर सरकार का फोकस : पठानिया


समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार तथा ढांचागत विकास के लिए लगातार सार्थक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब व मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने के लिए सरकार हरसंभव मदद कर रही है।


उन्होंने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में अब तक 260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू की जा चुकी हैं, जबकि 100 करोड़ रुपये की नई सड़क परियोजनाओं को भी हाल ही में स्वीकृति मिली है। वर्ष 2027 तक इस क्षेत्र में सड़क और पेयजल योजनाओं पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अब तक 32 ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 18 नई सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आने वाले एक वर्ष में क्षेत्र की 125 नई सड़कों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।


नशे के खिलाफ युवाओं से संकल्प लेने का आह्वान


कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों से कहा कि निरंतर परिश्रम ही स्थायी सफलता की कुंजी है। उन्होंने नशे के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताते हुए युवाओं से जीवन में कभी नशा न करने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 21 हजार रुपये, जबकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलेरा के विद्यार्थियों को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।


विद्यालय प्रशासन ने किया स्वागत


इससे पूर्व विद्यालय परिसर पहुंचने पर प्रधानाचार्य जगजीत आजाद और स्कूल स्टाफ ने विधानसभा अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।


प्रधानाचार्य जगजीत आजाद ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।


समारोह में अनेक गणमान्य रहे उपस्थित


इस मौके पर जिला परिषद सदस्य वनीता चोबियाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय कंवर, निदेशक वूल फैडरेशन अजय कुमार, कांग्रेस एसटी सेल अध्यक्ष सुरेंद्र चाढ़क, पंचायत प्रधान सपना व चमन लाल, बीडीसी सदस्य अनीता, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, डीएफओ रजनीश महाजन, डीएसपी मयंक, तहसीलदार रमेश चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments