अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सीडीपीओ आनी इन्द्र सिंह गर्ग ने किया आदि शक्ति फाउंडेशन का शुभारंभ।

Cdpo Anni kullu,adi shakti foundation,jalodi pass, sareulsar lake,DC kullu, Rampur Bushaihar, karsog,kumarsain, Nirmand,NH 305,Britishers route,


डी० पी० रावत।

आनी,9 जनवरी।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के अंतर्गत आनी कस्बे में स्थित प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में आदि शक्ति फाउंडेशन नव गठित एन०जी० ओ० का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

जिसमें इन्द्र सिंह गर्ग बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 

मुख्यातिथि ने हिमाचल प्रदेश सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 2006 के अन्तर्गत पंजीकृत उक्त गैर सरकारी गैर लाभकारी सामाजिक कल्याणकारी संगठन का शुभारंभ रिब्बन काट कर किया।

अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने उनका स्वागत हिमाचली टोपी और मफ़लर पहनाकर किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने सभी संस्थापक सदस्यों को एन० जी० ओ० के गठन के लिए बधाई दी और उन्होंने सभी सदस्यों से सामाजिक हित में उत्कृष्ट कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने संस्था से विभागीय कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में सहयोग देने की अपील की।


संस्था की उपाध्यक्षा सेना ठाकुर ने भविष्य में संस्था द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियां पर प्रकाश डाला। महासचिव एल० आर० अग्रवाल ने बताया कि आगामी दिनों में उक्त फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण,महिला स्वास्थ्य आदि विषयों पर काम करने पर बल दिया जाएगा।


Post a Comment