अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

एनएसयूआई ने आरएसएस प्रमुख के बयान के खिलाफ की नारेबाज़ी।

प्रतापगढ़,20 जनवरी।

विपिन कुमार ओझा।

ज़िला ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश ।


एन.एस.यू.आई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय के निर्देश पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान से नाराज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर नारेबाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया l

इस दौरान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने टिप्पणी में कहा कि देश को आजादी राम मंदिर बनने के बाद मिली है, आरएसएस द्वारा हमेशा से शहादत का अपमान किया जाता रहा है जिस प्रकार से प्रमुख मोहन भागवत ने टिप्पणी देश के शहीदों के ऊपर की है, वह बेहद दुखद है, मोहन भागवत देश से माफी मांगे एवं मोहन भागवत के ऊपर देश के विरुद्ध बयान देने पर देशद्रोही का मुकदमा चलाया जाए l 

यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नफीस खान ने कहा कि देश को आजादी मंदिर -मस्जिद, जाति और धर्म के नाम पर नहीं मिली है इसके लिए कई लालों ने अपने प्राणों की आहूति दी है l मोहन भागवत को सार्वजनिक तौर पर देश से माफी मांगना चाहिए l

इस दौरान ज्ञापन देने में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, सुरेश कुमार सरोज, आशीष शुक्ला, दिव्यांशु दुबे, सुशील, त्रिपुरारी, सतीश सरोज,अमित दुबे,सलमान खान, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment