अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मनाली में शिमला के युवक की हत्या, साढू भाई ने वारदात को दिया अंजाम;

Kullu news,Manali hotel murder,Assistant manager killed Aleu,Subhash Chand murder,Rajiv Kumar arrest,Himachal Pradesh crime news,Forensic investigate,

 मनाली में शिमला के युवक की हत्या, साढू भाई ने वारदात को दिया अंजाम

Kullu News: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के अलेउ में होटल के सहायक प्रबंधक की हत्या कर दी है। मृतक के साढ़ू भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर डंडों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले में मृतक के साढ़ू भाई और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।

मृतक की पहचान सुभाष चंद (32) पुत्र मान सिंह, निवासी गांव धार चानणा तहसील कुपवी जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि होटल मनाली ग्रैंड अलेउ से करीब 250 मीटर आगे रास्ते में एक शव पड़ा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। होटल के प्रबंधक पवन कुमार पुत्र धनी राम निवासी गांव सुकराईं बाईं तहसील डलहौजी जिला चंबा ने मृतक की सुभाष चंद के रूप में शिनाख्त की।

सुभाष उनके साथ होटल में बतौर सहायक प्रबंधक कार्यरत था। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने साढ़ू राजीव कुमार के अलेउ में बने मकान में बतौर किरायेदार रह रहा था। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए। सिर में चोट के निशान होने के कारण पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच आगे बढ़ाई।

एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन भी शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और जरूरी निर्देश दिए। कुछ घंटों की पूछताछ में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली। मामले में पुलिस ने आरोपी राजीव कुमार (32) पुत्र अमर सिंह गांव बजाथल नेरवा और बीरबल (32) पुत्र मोहन सिंह गांव रोलिंग, डाकघर वोचिंग पधर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार दोनों ने सुनियोजित तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। दोनों रात को कमरे में खाना खाने के बाद बगीचे की ओर गए। जैसे ही सुभाष आया तो उसे डंडे से प्रहार कर मार दिया। पुलिस ने डंडे का एक हिस्सा मौके से बरामद किया है। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपियों ने हत्या क्यों की, इसका पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment