अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मैहतपुर में ट्रेवल एजेंट के खिलाफ युवाओं ने किया धरना प्रदर्शन

Travel agents near me,demonstration method,demonstration method of teaching,
     मैहतपुर में पक्का धरने पर बैठे महासभा के                         पदाधिकारी एवं सदस्य।

आशीष के भारत न लौटने तक जारी रहेगा धरना

ऊना/अंकुश शर्मा:मैहतपुर में महर्षि वाल्मीकि श्री गुरु रविदास महासभा के बैनर तले ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। दिन रात चलने वाले इस प्रदर्शन की शुरुआत सोमवार से की गई। मामले को बिगड़ता देख मैहतपुर पुलिस थाना की टीम ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से भेंट की। युवाओं ने विदेश में फंसे युवा के भारत न लौटने तक इस प्रदर्शन को जारी रखने की बात कही। गौरतलब है कि म्यांमार में फंसे ऊना के आशीष कुमार की पत्नी रजनी की शिकायत पर मैहतपुर पुलिस ने स्थानीय एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने एजेंट को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसके बाद एजेंट ने आशीष को भारत लाने की जिम्मेदारी भी ली। इस बीच एजेंट की ओर से आशीष के परिजनों से अब पांच लाख रुपये मांग करने की बात सामने आई है। इसकी भनक लगते ही महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास महासभा की ओर से एजेंट के कार्यालय के बाहर चंडीगढ़ धर्मशाला हाईवे किनारे धरना दिया गया है। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अमित कुमार वाल्मीकि ने बताया कि आशीष सहित अन्य युवाओं को मैहतपुर के एजेंट ने म्यांमार में गैरकानूनी कार्य में संलिप्त लुटेरों के गिरोह में फंसा दिया हैं। जहां से निकलना उनके लिए मुश्किल हो गया है। आशीष की पत्नी ने रजनी ने पुलिस को शिकायत देकर मामला भी दर्ज कराया है। एजेंट अब आशीष को वापस लाने के लिए परिजनों से पांच लाख की ओर मांग करने लगा है। अब इस धरने को आशीष के भारत न लौटने तक दिन रात जारी रखा जाएगा। इस मौके पर दीपक, शुभम, जतिन, कर्ण, अर्जुन, आकाश, विशाल, गुग्गू, अंकु, अशोक, घग्गा आदि युवाओं ने रोष प्रदर्शन किया। 

Post a Comment