अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

2024 का Global India AI Summit: सरकार 3 से 4 जुलाई को "ग्लोबल इंडिया AI समिट" का आयोजन करेगी

India's commitment to technological advancement,Global AI Summit July,Global Partnership on Artificial Intelligence,AI ethics and security,global,

 2024 का Global India AI Summit: सरकार से  जुलाई को "ग्लोबल इंडिया AI समिट" का आयोजन करेगी

Global India AI Summit 2024' के जरिए भारत स्वयं को एआई इनोवेशन में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने की आकांक्षा रखता है।



इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तीन से चार जुलाई को वैश्विक AI शिखर सम्मेलन का आयोजन    करेगा, जो कृत्रिम मेधा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेगा। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत इस नए युग की  प्रौद्योगिकी में सामाजिक और धार्मिक विकास के लिए   दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। भारत ने ‘ग्लोबल इंडिया AI समिट 2024’ के जरिए AI नवाचार में विश्व नेता बनने का लक्ष्य रखा है। साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहता है कि AI के फायदे सभी को मिलें और देश की सामाजिक-आर्थिक वृद्धि में सहयोग करें।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम कृत्रिम मेधा के जिम्मेदार विकास, इस्तेमाल आदि के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और उद्योग जगत के कई नामचीन चेहरे इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि कृत्रिम मेधा पर वैश्विक साझेदारी (जीपीएआई) के प्रमुख अध्यक्ष के रूप में भारत सुरक्षित और भरोसेमंद एआई के प्रति जीपीएआई की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए सदस्य देशों तथा विशेषज्ञों की मेजबानी भी करेगा


Post a Comment