ABD NEWS UNA:खेत मे भेङ-बकरी चराने के चलते हुआ विवाद थाने मे हुआ मामला दर्ज
Una, Shimla, kinnaur, kullu, chamba, solan, baddi, IITShimla, Himachal Pradesh, Manali,
ऊना/अंकुश शर्मा:अंब के गांव सलूरी मे खेत मे भेङ-बकरी चराने के चलते हुआ विवाद थाने मे हुआ मामला दर्ज I प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील अंब के गांव सलूरी की सुनीता देवी सुनीतापत्नी संत राम ने अवनीत उर्फ़ गोलू पुत्र राजिंदर प्रसाद निवासी भैरा और अभिषेक पुत्र चैन सिंह निवासी चलेरा के खिलाफ़ पुलिस को शिक़ायत दी।शिक़ायत मे सुनीता देवी ने बताया कि 05-01-2024 को यह घास काटने के लिए अपने खेत में जा रही थी I जैसे ही यह अपने खेत में पहुँची तो इसने देखा कि आरोपी इसके खेत में भेड़-बकरियां चरा रहे थे । सुनीता देवी ने जब गोलू को भेड़-बकरियां खेत मे चराने से मना किया और भेड़-बकरियां बाहेर निकलने को बोला तभी अभिषेक इसके साथ हाथापाई शुरू कर दी ओर साथ ही अवनीत ने इसके कपड़े फाड़ दिए। इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध धारा 354 ख, 34 के तेहत पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कार्यवहि शूरू कर दी है।