Breaking News

10/recent/ticker-posts

ABD NEWS:दुलैहड़ बीटन मे आपसी रंजिश के चलते व्यक्ति से हुई मारपीट,थाने मे हुआ मामला दर्जI


ऊना/अंकुश शर्मा:
जिला ऊना मे बीटन गाँव के व्यक्ति के साथ आपसी रंजिश के चलते हुई मारपीट, थाना टाहलीवाल मे पुलिस ने किया मामला दर्जI प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गाँव बीटन के रोहित कुमार पुत्र धर्मपाल ने पुलिस को शिकायत्त दी है कि दिनांक 06-01-2024 को यह शाम लगभग 7:30 बजे घर आ रहा था, तभी अशोक कुमार पुत्र हरबंस लाल अपने साथ 3 अन्य लोगों को लेकर आया और इसका रास्ता रोक लिया और इसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया और इस पर हमला करने के बाद इसे धमकियाँ भी दी।इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध धारा 341, 323, 504, 506, 34 के अंतर्गत पुलिस चोंकी टाहलीवाल मे पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कार्यवाहि शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments