अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

रोहड़ू में भयंकर अग्निकांड, मकान पूरी तरह जलकर राख

शिमला जिला के रोहड़ू में एक भयंकर अग्निकांड हुआ है। रोहड़ू के खशधार पंचायत के खेड़ा गांव में एक मकान में भयंकर आग लग गई। आग से चमन लाल नाम के व्यक्ति का पूरा घर जलकर राख हो गया।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आग करीब एक बजे आग लगी। घर में सभी लोग नींद में थे। लेकिन आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।आग लगने का पता चलते ही घर पर सो रहे परिवार से सभी सदस्य अपनी जान बचाकर बाहर भागे।

अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग के कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सुबह करीब तीन बजे पूरी तरह से आग पर काबू पाया । स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और नुकसान के आंकलन में जुट गया है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है


Post a Comment