#फ्लाइंग_फेस्टिवल_2023
गत सायं शिमला में फ्लाइंग फेस्टिवल -2023 का टीजर जारी किया
shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose
गत सायं शिमला में फ्लाइंग फेस्टिवल -2023 का टीजर जारी किया। यह फेस्टिवल 12 से 15 अक्टूबर, 2023 तक हिमाचल पर्यटन विभाग और दि ग्लाइड इन द्वारा शिमला के समीप जुनगा में आयोजित किया जा रहा है। शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के आयोजन से साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जिससे उबरने के लिए सरकार ने युद्ध स्तर पर कार्य किया और अब आवागमन के लिए सभी सड़क खोल दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश पर्यटन के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।