Breaking News

10/recent/ticker-posts

मणिपुर महीनों से जल रहा, लोग मारे जा रहे, रेप हो रहे, लेकिन पीएम मोदी हंस रहे थे, राहुल गांधी का पलटवार।



11 अगस्त

Manipur has been burning for months, people are being killed, raped, but PM Modi was laughing, Rahul Gandhi retaliated.

संसद में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद आज शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपना पक्ष रखते हुए केंद्र और प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर को जलाना चाहते हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि कल पीएम ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बात की. आखिर में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की

राहुल गांधी ने कहा कि 19 साल के अनुभव में मैंने जो देखा और सुना वो कभी नहीं देखा था (भारत माता की हत्या) मैंने ये बात क्यों बोली. इसलिए कहा कि एक राज्य की हत्या कर दी गई है. मणिपुर अब एक नहीं है, उसे दो टुकड़े में बांट दिया गया हैप्रधानमंत्री मणिपुर को जलाना चाहते हैं

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल सदन में दो घंटे 13 मिनट भाषण दिया, लेकिन उनके अंतिम दो मिनट मणिपुर में बिताए। देश के प्रधानमंत्री ने हंस दिया। प्रधानमंत्री ने मजाक नहीं उड़ाया था। कांग्रेस या मैं नहीं था जिम्मेदार। प्रधानमंत्री मोदी को इस गंभीर मुद्दे पर हंसना नहीं चाहिए था



जब हम मणिपुर गए तो हमें वहां बोला गया कि अगर कोई मैतेई आपकी सुरक्षा में है तो आप उसे मत लाना हम उसे मार देंगे, हम जब मैतेई समाज के पास गए तो उन्होंने बोला की कुकी को मत लाना, हम उसे गोली मार देंगे. मणिपुर अब एक राज्य नहीं है, यह दो टुकड़ों में बट गया हैभाजपा और प्रधानमंत्री मणिपुर को जलाना चाहते हैं, बचना नहीं. अगर वे चाहते तो भारतीय सेना द्वारा इस समस्या को 2 दिन में ठीक कर देते तीसरे दिन बोलते कि ये सब होना नहीं चाहिए

जो मणिपुर में हो रहा है उसे आर्मी 2-3 दिन में रोक सकती है. पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं, आग बुझाना नहीं चाहते हैं, यही सच्चाई है

Post a Comment

0 Comments