Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी उपमण्डल की करशईगाड़ फाटी की समस्त ग्राम पंचायतों में पिछले 8 दिन से बिजली गुल, अंधेरे में कट रही जिंदगी ।

उपमण्डल आनी की फाटी करशईगाड़ की समस्त 6 पंचायतों लगौटी, फनोटी, करशाईगाड़, टकरासी,कोटासेरी, बिश्लाधार में पिछले 8 दिन से बिजली नहीं है। जिससे क्षेत्र की जनता अंधेरे में अपनी जिंदगी बसर करने के लिए मजबूर हैं। क्षेत्र में मोबाइल का नेटवर्क भी गायब है और सड़कें भी बंद पड़ी है जिससे लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रघुपुर क्षेत्र के  युवा नेता रोहित साहसी, ध्यान कटोच,नारायण कटोच, डोला सिंह,रोशन लाल, यशू लाला, दौलत चौहान,डेविड, रॉकी डॉन, मुकेश कुमार,नरेश कुमार, टेक सिंह ठाकरे,नेहरू लाल,राजू लाला,शेर सिंह,जय सिंह,देव राज,दिनेश कुमार,ज्ञान चंद,गौरव आजाद,विकास ठाकुर, भवन ठाकुर,विपीन ठाकुर,संजय,कुमार आदि का सरकार और प्रशासन से आग्रह है कि इस ज्वलंत मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

Post a Comment

0 Comments