Breaking News

10/recent/ticker-posts

कुल्लू साईस स्कूल बाशिंग कुल्लू ने धूमधाम से मनाया चौदहवाँ विदाई समारोह।

कुल्लू साईस स्कूल के छात्रों ने होटल संध्या पैलेस शमशी में विदाई समारोह धूमधाम से मनाया। इस उपलक्ष्य पर बतौर मुख्यातिथि विद्यालय के निदेशक ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। नवमी एवम् ग्यारहवीं कक्षा के छात्र - छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के प्रवन्धक एवम् प्रधानाचार्य ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और छात्रों को आगामी वार्षिक परीक्षा एवम् उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी । नवमी एवम् ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा दसवीं एवम् बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया। विदाई समारोह में "मिस्टर फेयरवेल - लोकेश्वर शर्मा" एवम् "मिस फेयरवेल - ईशा ठाकुर" और " मिस्टर पर्सनेल्टी - अखिलेश महाजन" एवम् "मिस पर्सनेल्टी - शील भट्टारिका" चुनें गए। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवम् गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments