इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए सभी अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए वह लगातार क्षेत्र के सभी इलाकों का दौरा कर रहे हैं तथा आम लोगों से रूबरू हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जरुरतों के अनुसार विभिन्न विकास कार्यों का खाका भी तैयार किया जा रहा है और इन्हें चरणबद्ध ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News
ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।