अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमण्ड के शरशाया में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।

निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत जगातखाना के शरशाया में वाईएमसी शरशाया के ओर से 11 जनवरी से आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ।
7 दिनों तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया था।
इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर  गुरुदर्शन शर्मा और लोकेन्द्र सिंह वैदिक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे ।प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला केएफसी चाटी और वाईएमसी शरशाया के बीच खेला गया। जिसमें केएफसी चाटी की टीम ने वाईएमसी शरशाया को हराकर जीत हासिल की । बेस्ट खिलाडी के रूप में मैन ऑफ द मैच राजन ठाकुर रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में महिला मण्डल शरशाया,महिला मण्डल कशैल,आस्था महिला मण्डल पानणी बिल,स्वयं सहायता समूह कोहत सेरी ने वाईएमसी शरशाया  का भरपूर सहयोग दिया ।इस मौके पर क्लब के प्रधान दुर्गा प्रसाद,कोषाध्यक्ष परिवेश,सलाहकार बिट्टू राणा,मुख्य सलाहकार खेबा राम,सचिव विजय राठौर व क्लब के अन्य सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment