अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मण्डी के सेरी मंच पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सेरी में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। यह जानकारी उपायुक्त अरिदंम चौधरी ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को शिक्षा मंत्री प्रातः पौने 11 बजे संकन गार्डन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत प्रातः 11ः02 बजे सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद वह परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिला वासियों के नाम अपना संदेश देंगे। इसके उपरांत सांस्कृतिक व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम होगा।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समारोह को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा ।
बैठक में एसडीएम, मण्डी सदर रीतिका जिंदल, सहायक आयुक्त राकेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Post a Comment