Breaking News

10/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर एसडीएम नरेश वर्मा ने नए मतदाताओं को दिए वोटर कार्ड, जागरूकता के साथ मतदान की दिलाई शपथ।

आनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एस.डी.एम. आनी नरेश वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को एसडीएम कार्यालय आनी के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर उपस्थित सभी नए पंजीकृत मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किए गए तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वाले और, दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में एसडीएम नरेश वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से मतदाताओं की सुविधा के लिए जारी नवीनतम तकनीकी जैसे ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया, ई-ऐपिक तथा मतदाता दिवस संबंधी थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ पर अपने विचार सांझा किए । इस अवसर पर समारोह का आगाज़ ‘‘मैं भारत हूँ’’ गीत के साथ किया गया तथा समारोह में कोविड उपयुक्त व्यवहार और लागू दिशा निर्देशों को ध्यान में रखा गया।  कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम में मौजूद सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत मतदान की शपथ दिलाई गई ।

Post a Comment

0 Comments