Breaking News

10/recent/ticker-posts

बंजार में आग लगने से ढाई मंजिला मकान जलकर राख, नकदी व गहनों सहित 15 लाख का नुकसान।

बंजार उपमण्डल के मशियार पंचायत के सरूट में आग लगने से ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग लगने से  पूरे गांव में अफरा- तफरी मच गई। इस आगजनी में सोने चांदी के गहनों सहित करीब पांच लाख रूपए की नकदी का नुकसान हुआ हैं। 

 जानकारी के अनुसार  जयपाल पुत्र बुद्धि सिंह गांव सरूट के मकान मे रविवार सुबह लगभग आठ बजे आग लग गई। उस समय घर के सभी सदस्य तंदूर में खाना पकने के लिए रख कर घर के साथ लगते बगीचे में सेब तोड़ने गए थे। घटना के समय घर पर बुजुर्ग महिला और बच्चे ही थे। जब घर वालों ने घर से धुंआ उठता हुआ देखा तो घर के सभी सदस्य और गांव के लोग तुरंत वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। परन्तु मकान में तंदूर से भड़की आग से रसोईघर में रखे सिलेंडर फटने से आग ने भीषण रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते लकड़ी से बना मकान जल कर राख हो गया । गांव सरूट सड़क से दूर है।अगर गांव तक सड़क होती तो मकान को बचाया जा सकता था। इस आग से मकान में रखी 5 लाख की नकदी सहित गहने जल कर रख हो गए हैं। घटना का पता चलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन किया । अग्निकांड में पांच लाख की नकदी, सोने-चांदी के गहनो सहित 15 लाख का नुकसान हुआ है। प्रभावितों को दस हजार की फौरी राहत प्रदान की गई हैं।

Post a Comment

0 Comments