अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पुलिस ने मलाणा के युवक से बरामद की 317 ग्राम चरस।

कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण चौकी पर गस्त के दौरान मलाणा के एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एस पी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मनिकर्ण चौकी के एएसआई जस सिंह अपनी टीम के साथ गस्त पर थे तो एक युवक कसोल-छलाल पैदल रास्ते से आ रहा था ।
पुलिस को सामने देखकर युवक हड़बड़ा गया। जिसके चलते पुलिस ने जब शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो युवक से 317 ग्राम चरस बरामद हुई ।
 आरोपी की पहचान 19 वर्षीय गोपाल देव पुत्र शुईला निवासी गांव व डाकघर मलाणा, तहसील भुंतर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


 

Post a Comment