अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

विकासखंड निरमंड के अंतर्गत राo प्राo पाo गांववील में "हर घर पाठशाला" के तहत प्रतिभा उत्सव हुआ आयोजन।

गब्बर सिंह वैदिक
ब्यूरो ब्रो, जगातखाना
28 मई 
विकासखंड निरमंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांववील में "हर घर पाठशाला" के तहत प्रतिभा उत्सव का आयोजन किया गया।जेबीटी शिक्षक लायक राम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन की भांति अध्यापक ने हर घर पाठशाला का लिंक विद्यार्थियों को भेजा। लाइव कक्षा में जुड़ने के लिए यह लिंक गूगल मीट से भेजा गया और सभी विद्यार्थियों व अभिभावको को इस बारे में समय रहते अवगत कराया गया। लाइव कक्षा में जुड़कर विद्यार्थियों ने प्रतिभा उत्सव में बढ़ -चढ़कर भाग लिया। जो विद्यार्थी लाइव में जो नहीं जुड़ पाए उन्होंने प्रतिभा उत्सव के तहत अपने गायन, नृत्य आदि की वीडियो कक्षा संबंधित अध्यापक को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित की।

Post a Comment