डी. पी. रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
7दिसंबर 2025, कुल्लू
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) के आउटसोर्स कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कुल्लू के बजौरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आउटसोर्स यूनियन के महासचिव मदन लाल ने की। कर्मचारियों ने बोर्ड में आउटसोर्स वर्ग के लिए स्थायी नीति लागू करने की मांग को ज़ोरदार तरीके से उठाया।
बैठक में बताया गया कि HPSEBL में इस समय करीब 3200 आउटसोर्स कर्मचारी बिना किसी पॉलिसी के वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। यूनियन ने कहा कि यदि सरकार या बोर्ड बिना नीति के “बिजली मित्र” भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है, तो आउटसोर्स यूनियन राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होगी।
बैठक में यह चिंता भी जताई गई कि बोर्ड में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से शुरू हो चुका है, जिससे बिलिंग स्टाफ के रोजगार पर सीधा खतरा पैदा हो रहा है। यूनियन ने स्पष्ट किया कि यदि बिलिंग स्टाफ को बोर्ड से बाहर करने की कोशिश की गई तो यूनियन कुमार हाउस में विशाल आंदोलन करेगी।
बैठक में स्वाती शर्मा, सरिता, सोलोनी, नरेंद्र, कृष्ण, गुड्डू, दिनेश, ललित, जयसिंह सहित आउटसोर्स यूनियन के कई सदस्य मौजूद रहे।


