अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

ऑल इंडिया समता सैनिक दल की पंजाब इकाई द्वारा डॉ अम्बेडकर का मनाया 69वा परिनिर्वाण दिवस।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : ऑल इंडिया समता सैनिक दल (पंजी:) इकाई पंजाब द्वारा बीते दिनों 06 दिसंबर 2025 को डॉ अम्बेडकर का 69वा परिनिर्वाण दिवस डॉ अम्बेडकर चौंक जालंधर, पंजाब में मनाया गया। 
बाबा साहिब डॉ अम्बेडकर को याद करते हुए सबसे पहले शारदा सुमन फूल भेंट करते हुए ऑल इंडिया समता सैनिक दल पंजाब इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी द्वारा बाबा साहिब डॉ अम्बेडकर को याद करते हुए बाकि साथियों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष का साथ प्रशोतम दादरा ट्रैवल एजेंसी और बलबीर बंगर आबादपुरा द्वारा दिया गया। 
ऑल इंडिया समता सैनिक दल पंजाब इकाई के सचिव मान्यवर सनी थापर द्वारा यह कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाया गया, जिसमें ऑल इंडिया समता सैनिक दल के कोषाध्यक्ष हरभजन निम्ता द्वारा अपने विचार सांझा किए गए।
ऑल इंडिया समता सैनिक दल के उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश द्वारा बाबा साहिब की प्रतिमा को साफ़ किया गया और साथियों का स्वागत किया गया। परिनिर्वाण दिवस उपलक्ष्य पर तिलक राज़, राजिंदर जसल, जश्र निम्ता, और अन्य सभा और संस्था के साथी भी मौजूद रहे।

Post a Comment