मेहनत, लगन और आत्मविश्वास अगर साथ हो तो सफलता खुद रास्ता बना लेती है। ग्राम पंचायत बटाला (जलोड़ी) की शिवानी शर्मा ने इस कहावत को सच साबित करते हुए नर्सिंग ऑफिसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब वह एम्स भटिंडा में बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवाएं देंगी। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
शिवानी शर्मा के पिता भूपाल शर्मा ग्राम पंचायत खन्नी, खनाग और लझेरी में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता कमलेश शर्मा गृहणी हैं। शिवानी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
पिता भूपाल शर्मा ने बेटी की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शिवानी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। यह उसकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है कि आज उसने यह मुकाम हासिल किया है।
शिवानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एसवीएम स्कूल रैईबाग से प्राप्त की, दसवीं तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न में की तथा +2 की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने नर्सिंग की डिग्री शिमला नर्सिंग कॉलेज सुधाला (शिमला) से हासिल की।
शिवानी शर्मा की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्वान्वित किया है। क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


0 Comments