अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

एसडीएम विकास शुक्ला और महिला आमने-सामने, दोनों तरफ से केस दर्ज गंभीर आरोपों और पलटवार से मामला और गहराया, पुलिस ने शुरू की जांच

SDM Vikas Shukla case,Kullu Women Police Station FIR,Sexual assault allegations,Gang rape charges,Forced abortion allegation,


 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पूर्व एसडीएम विकास शुक्ला और एक महिला के बीच मामला और उलझता जा रहा है। महिला ने शुक्ला पर दुराचार, सामूहिक दुराचार, मारपीट और गर्भपात करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत मुख्य सचिव को दी थी। इसके बाद मुख्य सचिव ने डीजीपी और गृह विभाग को मामले की जांच के आदेश दिए। आदेशों के बाद कुल्लू महिला पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज हुई और इसकी जांच डीएसपी मनाली को सौंपी गई। इस पूरे प्रकरण पर हिमाचल प्रदेश महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।


इधर, पूर्व एसडीएम विकास शुक्ला ने महिला के आरोपों को सिरे से नकारते हुए चार दिन पहले कुल्लू पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। शुक्ला ने महिला पर बिना अनुमति उनके सरकारी आवास में घुसने, मारपीट करने, प्रताड़ित करने, जबरन वसूली की कोशिश करने और उनकी छवि खराब करने के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर सदर थाना कुल्लू में भी केस दर्ज किया गया है।


पुलिस दोनों मामलों की एक साथ जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।


इस पूरे घटनाक्रम ने जिला कुल्लू के प्रशासनिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। लोगों की निगाहें अब पुलिस की जांच और आने वाली रिपोर्ट पर टिकी हैं।

Post a Comment