Breaking News

10/recent/ticker-posts

निरमण्ड खण्ड के ठारला गांव की बेटी सुमन ठाकुर बनी एयर होस्टेस।

निरमण्ड खण्ड की कोठी ब्रह्मगढ़ के ठारला गांव की बेटी सुमन ठाकुर पुत्री खुशी राम ठाकुर ने एयर होस्टेस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
 इनका चयन इंडिगो एयर लाइन में हुआ है और अंतर्राष्ट्रीय एयरवेज़ में भी ये अपनी सेवाएँ देंगी । इनकी पहली यात्रा 7 मई 2024 को बंगलूरू से असम जाने वाली फ्लाइट में होंगी।

Post a Comment

0 Comments