जालंधर पंजाब पुलिस में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह दियोल का शव मिलने से ईलाके में फैली सनसनी,हत्या या दुर्घटना जांच में जुटी पुलिस।
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जानकारी प्राप्त हुई है कि आज सुबह तड़कसार पंजाब पुलिस में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह दियोल का शव बस्ती बावा खेल नहर के निकट मिला है। पुलिस को शव के पास से एक आईडी कार्ड बरामद हुआ है। जिससे मृतक की पहचान दलबीर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी मिली है कि डीएसपी दलबीर सिंह दियोल पीएपी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात था।पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डीएसपी दलबीर सिंह दियोल बीती रात किसी के साथ घर से गया था। वापसी पर उन लोगों द्वारा डीएसपी दलबीर दियोल को बस स्टेंड के निकट उतार दिया गया था। बीती रात डीएसपी दलबीर सिंह दियोल जिन लोगों के साथ था, पुलिस द्वारा उन लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चैक करवा रही है।




