अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

हिमाचल ग्रामीण बैंक अरसू नें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पिन्खी देवी को दिया 2 लाख रूपये बीमा की राशि।

Pradhanmntri jivan jyoti yojna,claim
ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत अरसू के अंतर्गत अरसू गांव में स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा अरसू में  पिन्खी देवी को शाखा प्रबंधक राजीव साहनी व बैंक के स्टाफ के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रूपए की रकम बीमा दावा के रूप में दी गई। बैंक प्रबंधक ने बताया कि तेज राम पुत्र गेती राम गांव शानू डाकघर अरसू तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू की कुछ समय पूर्व तिरमिधार नामक स्थान पर सड़क दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गई थी। जिस कारण उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया था। ऐसे में उनके परिवार के पास आजीविका का कोई सहारा नहीं बचा था। जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो बैंक द्वारा पिन्खी देवी को नामित के रूप में दो लाख की धनराशि प्रदान की गई। बैंक प्रबंधक ने बताया कि सभी पात्र व्यक्तियों को  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ उठाना चाहिए। क्योंकि मनुष्य का जीवन जोखिम से भरा हुआ है। उन्होंने सभी को  योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। ताकि अपना व परिवार का भविष्य सुरक्षित रहें।

Post a Comment