अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

नव युवक मण्डल के बैनर तले ऊरटू में चला भांग उखाड़ो अभियान ।


16जुलाई।

महेंद्र कौशिक।

उपमण्डल संवाददाता निरमण्ड।

ज़िला कुल्लू की निरमण्ड तहसील के अंतर्गत फाटी राहणु के तहत उर्टू में स्थानीय नव युवक मंडल के सदस्यों द्वारा गाँव में अवांछित रूप से उगी भांग को उखाड़ा गया। जिसका उदेश्य गाँव में लोगों को नशे से दूर रखने और बरसात में अवांछित रूप से उगी भांग में सांप और अन्य  विषैले जीवो को पनपने का उचित वातावरण मिल जाता हैं। जिसके चलते रास्तों में चलने में खतरा बना रहता है नव युवक मंडल के प्रबंधक सुरेंद्र जेलता जी  का कहना है कि भांग से आज समाज में बहुत सी दुष्श प्रभाव बढ़ रहा है। खास तौर से  युवा वर्ग आज नशा करने में दिन-ब-दिन संलिप्त हो रहे है । जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर हो रहा है जिसके चलते गाँव के  युवाओं के साथ देओगी स्कूल में कार्यरत अध्यापक नरेश कुमार और भूतपूर्व प्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई, जिसमे नशे से दूर अध्यात्म से जुड़ने के विषय में बात हुई।


भांग उखाड़ो अभियान को सफल करने में मंजीत(उप प्रधान), नरेन्द्र(सचिव),रिंपा नेगी(कोषाध्यक्ष),विनोद,सूरी,सुजल,कुलदीप,अशोक ,अजय,नरोतम ,संजीव ,सुनील,अरुण,बलवीर आदि सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment