इस मौके पर विद्यालय के कनिष्ठ बुनियादी शिक्षक जगदेव प्रेमी एसएमसी अध्यक्षा राजकुमारी व समाजसेवी महेंद्र पाल उपस्थित रहे। शिक्षक जगदेव प्रेमी ने कहा कि वर्तमान समय में नशे का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है और युवा नशे में संलिप्त हो रहा है।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला लारल के विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक ।
विकासखण्ड निरमण्ड के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला लारल में बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के द्वारा नशे के खिलाफ एक जागरूकता रैली निकाली गई व बच्चों ने नाटक के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली बिमारियों और कुप्रभावों से अवगत करवाया।