कुल्लू के हनुमानी बाग में कचरे के बैग में मिला नवजात बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस।
जिला मुख्यालय कुल्लू के हनुमानी बाग क्षेत्र में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवजात बच्ची मृत अवस्था में मिली है। इसे कचरे के बैग में यहां कचरा डंपिंग साइट में फैंका गया था। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी सदर कुल्लू कुलवंत ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृत नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना की जांच चल रही है।