अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

रामपुर के तकलेच वृत में अजय बदरेल व गुर दास जोशी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान की पोषण ट्रैकर ऐप्प से संबंधित जानकारी।

गुर दास जोशी।
अखंड भारत दर्पण।
13 नवंबर।
विकासखंड रामपुर के तकलेच वृत में 
महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण ट्रैकर ऐप्प से संबंधित जानकारी सांझा की । इसमें विभाग की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय बदरेल ने तथा लोकमित्र व कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से गुर दास जोशी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस ऐप्प के प्रयोग से पेपरलेस कार्य की सुविधा मिलेगी व पोषण से संबंधित कार्य में पारदर्शिता आएगी। इस एक दिवसीय शिविर में लगभग 30 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अजय बदरेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण ट्रैकर ऐप्प के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर निगरानी रखने में आसानी होगी। इस ऐप्प के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराई जा सकेगी । उन्होंने बताया कि पोषण ट्रैकर ऐप्प के माध्यम से कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों की भी मैपिंग की जाएगी।

Post a Comment