Breaking News

10/recent/ticker-posts

मुख्य आरक्षी अनुपम कुमार हिमाचल प्रदेश पुलिस का डीजीपी डिस्क अवार्ड 2020 के लिए हुआ चयन।

लोकेंद्र सिंह वैदिक।
प्रादेशिक ब्यूरो, हिमाचल।
17 नवम्बर।
जिला कुल्लु के विकास खण्ड आनी के तेशन गांव से संबंधित हेड कॉन्स्टेबल अनुपम कुमार का डीजीपी डिस्क अवार्ड 2020 के लिए चयनित किया गया है।
 प्रदेश पुलिस प्रमुख महानिदेशक संजय कुंडू ने  पिछले कल इसके बारे में सूची जारी कर दी है।इससे पहले भी अनुपम को कई बार इनके बेहतरीन कामों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। जिसमे कंप्यूटर अवेयरनेस में सिल्वर मेडल,एक क्विंटल से ज्यादा चरस पकड़ने के लिए 15 अगस्त को अवार्ड शामिल है। यह सूचना मिलते अनुपम के परिवार, पुलिस विभाग व क्षेत्र वासियों में खुशी की से फूले नहीं समा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments