अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

हिमकेयर कार्ड पंजीकरण व नवीनीकरण 1 जनवरी से 31मार्च 2022 के मध्य हो सकेगा।

पूर्ण चंद कौशल।
प्रादेशिक ब्यूरो,हिमाचल।
16 नवम्बर।
हिमाचल प्रदेश सरकार की    
महत्वकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना "हिमकेयर" के पंजीकरण व नवीनीकरण की तिथियां 1जनवरी 2022 से 31मार्च 2022 के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित की हैं।
यह पंजीकरण और नवीनीकरण 365 दिन के लिए वैध होगा। गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक को पांच लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलता है। निर्धन परिवारों/ बीपीएल को यह सुविधा मुफ्त और ए पी एल परिवारों को मात्र 1000 रुपए का प्रीमियम देना होगा।इसके अतिरिक्त एकल नारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,स्ट्रीट वेंडर्ज/रेहड़ी फड़ी वालों को 365 रुपए का भुगतान करना होगा। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी  ने आम जनता से अपील की है कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए विभाग की वेब साइट का अवलोकन करें। अशोक चौहान, सी०एस०सी० स्टेट हेड(हिमाचल) और अतीश नेगी, असिस्टेंट मैनेजर, सीएससी स्टेट टीम (हिमाचल) ने संयुक्त ब्यान में कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति अपना और अपने परिवार पंजीकरण और नवीनीकरण नजदीकी लोक मित्र केंद्र अथवा सीएससी पर कर सकता है। इसके मात्र 50 रूपये बतौर  सेवा शुल्क भुगतान करना होगा।

Post a Comment