ब्यूरो ब्रो, जगातखाना।
30 अगस्त।
रामपुर बुशहर के नजदीक दतनगर में दत्तात्रेय स्पोर्ट्स क्लब द्वारा रविवार को 10 वां स्पोर्ट्स डे मनाया गया। यह स्पोर्ट्स डे मेजर ध्यानचंद की याद में मनाया जाता है जिन्हें हॉकी के जादूगर के नाम से जाना जाता हैं । यह कार्यक्रम नशा छोड़ो खेल खेलों पर आधारित था। जिसमें की काफी सारे युवाओं ने , और यहां तक की महिलाओं,बुजुर्गों ने भी मैराथन में हिस्सा लिया। राणा द वाइपर जोकि कुल्लू जिले के निरमंड खंड से संबंध रखते हैं जिन्होंने अपने गांव में घरेलू जिम बनाया है वह लोगों को नशे से दूर रहने के लिए और फिट रहने के लिए जागरुक कर रहे हैं। राणा का कहना है कि दत्तात्रेय स्पोर्ट्स यूथ क्लब पूरे रामपुर बुशहर के क्षेत्र में एक ऐसा क्लब है जो कि युवाओं के लिए काफी अच्छा मौका दे रहा है। स्पोर्ट्स की काफी सारी गतिविधियों यहां तक कि यह क्लब नेशनल के लिए खिलाड़ियों को स्पॉन्सर कर रहे है व कमजोर वर्ग के युवाओं को भी आगे ला रहे हैं। राणा द वाइपर ने इस मौके पर लोगों को यह संदेश दिया कि अपने बच्चों को फिटनेस की गतिविधियों में शामिल जरूर करें फिर वह चाहे जिम हो या योगा हो या स्पोर्ट्स की कोई भी गतिविधि हो। और इसके साथ- साथ लोगों को नशे से दूर रहने के लिए और फिट रहने के लिए यहां पर इस मंच के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में " नशा मुक्त फिट हिमाचल" मिशन लॉन्च किया। इस मिशन पर राणा सोशल मीडिया यूट्यूब व फेसबुक के माध्यम से लोगों को और ज्यादा जागरूक करेंगे और फ्री में लोगों को घर बैठे बॉडी बनाना सिखाएंगे। जोकि यूट्यूब चैनल "Rana The Viper" Fitness के माध्यम से होगा।