Breaking News

10/recent/ticker-posts

विकासखंड ननख़डी की ग्राम पंचायत शोली के खनोग वार्ड हुआ कोरोना जांच शिविर का आयोजन।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू
29 मई
विकासखंड ननख़डी की ग्राम पंचायत शोली में ग्राम खनोग वार्ड नंबर 3 में आज कोरोना के सैंपल लिए गए थे। जिसमें 78 लोगों ने अपने टेस्ट करवाएं थे जिसमें सब की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।  पंचायत सदस्य,उप प्रधान व प्रधानजियालाल लंबरदार ने डॉक्टर सचिन चौहान व उनकी पूरी टीम और साथ में जिन लोगों ने अपने टेस्ट करवाएं उनका भी तहे दिल से धन्यवाद किया। साथ ही खंड विकास अधिकारी ननखडी,खंड चिकित्सा अधिकारी ननखडी और प्रशासन की ओर से एसडीएम रामपुर का शोली पंचायत में कोरोना जांच शिविर लगाने के लिए  आभार जताया हैं ।

Post a Comment

0 Comments