अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

भारत 24 घंटे समाचार बुलेटिन 8/05/2021

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन पर GST लगाने पर केंद्र सरकार का विरोध किया हैं । केंद्र सरकार कोरोना टीकों पर राज्यों से 5% GST ले रहा है। जिसको अनुचित ठहराते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा हैं कि महामारी के कारण जनता की जान जा रही हैं लेकिन प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीन पर भी टैक्स वसूली करना चाहते हैं।
देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है।कोविड मरीजों के बढ़ने के साथ देश में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है। देश में ऑक्सीजन के उचित वितरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया है। यह टास्क फोर्स पूरे देश में कोविड के इलाज के लिए जरूरी दवाओं, ऑक्सीजन तथा अन्य समान की उचित उपलब्धता सुनिश्चित करने में सहयोग देगी । एक सप्ताह के अंदर यह टास्क फोर्स काम करना शुरू कर देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से 27 यूरोपीय संघ के सदस्यों, राष्ट्रध्यक्षों या शासनाध्यक्षों के साथ बैठक में भाग लिया। इस बैठक का आयोजन कोरोना महामारी से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के सहयोग पर विचार करने के लिए किया गया था । भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा द्वारा आयोजित की गई थी ।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त प्रतिबंध लागू किए हुए तीन सप्ताह से भी ज्यादा समय हो चुका है।लेकिन अभी भी राज्य में संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही हैं।अभी भी दैनिक मामले 50 हजार से अधिक आ रहे हैं ।जो एक चिंता का विषय हैं।
पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और कोच एमके कौशिक का शनिवार को  निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित थे। उनके निधन से पूरे खेल जगत में शोक की लहर है। ये भारतीय राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम के कोच भी रहे चुके थे। इनकी टीम ने मॉस्को में 1980 में हुए ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता था । वर्ष 1988 में इन्हें प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया था।

Post a Comment