अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

भारत 24 घंटे समाचार बुलेटिन 19/05/2021

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में कोरोना टीकों की बढ़ती मांग को देखते हुए इसके उत्पादन को बढ़ाने का सुझाव दिया हैं। उन्होंने कहा कि टीकों की आवश्यकता को देखते हुए अधिक कंपनियों को टीकों के उत्पादन का लाइसेंस दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में टीकों का उत्पादन जरूरत से अधिक होता है तो जरूरतमंद देशों को उनका निर्यात भी किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उर्वरक कीमतों की पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने के बावजूद किसानों को पुरानी कीमत पर ही उर्वरक उपलब्ध कराए जाएंगे । उन्होंने फैसला लिया गया कि किसानों को डीएपी पर 500 रुपए प्रति बैग की जगह अब 1200 रुपए प्रति बैग सब्सिडी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चक्रवात ताउते से प्रभावित इलाकों का जायज़ा लेने के लिए गुजरात और केंद्र शासित क्षेत्र दीव के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर एक समीक्षा बैठक भी की।प्रधानमंत्री ने चक्रवाती तूफान ताउते से प्रभावित गुजरात को तात्काल राहत के लिए 1000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ-साथ ही प्रधानमंत्री ने इस तूफान के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये तथा घायलों के लिए 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का भी घोषणा की हैं ।

कोरोना संक्रमित लोगों को अब स्वास्थ्य होने के 3 महीने बाद टीका लगाया जाएगा, जबकि इससे पहले 6 महीने बाद टीका लगवाने की सिफारिश की जाती थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 टीकाककरण अभियान को लेकर बनाए गए नैशनल एक्सपर्ट ग्रुप की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। नई गाइडलाइन के अनुसार , अगर कोई व्यक्ति कोरोना टीके की पहली खुराक लेने के बाद संक्रमित हो जाता है तो वह स्वस्थ होने के 3 महीने बाद दूसरी खुराक ले सकता है।

Post a Comment