Breaking News

10/recent/ticker-posts

विकासखंड निरमंड के कुंडाकोड गांव में गहराया पेयजल संकट |


लीला चंद जोशी,ब्यूरो निरमंड
(अखंड भारत दर्पण राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)
विकासखंड  निरमंड   के  कुंडाकोड गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| कुंडाकोड गांव के निकटवर्ती स्थान पर न तो कोई हैंडपंप है और न ही पानी का कोई चश्मा है |   जिसके कारण लोग कई- कई किलोमीटर पैदल  चलकर पानी  ढोने को    मजबूर है | गांववासी सुरेश चंद काशीनाथ,  पूर्ण दास, जगदीश कुमार, गोपाल  चंद माथुर ,हीरा देवी कौशल्या देवी  आदि
 ने अपनी इस समस्या  को लेकर जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता श्री नवल किशोर  से भेंट की और उन्हें अपनी समस्या के बारे में अवगत करवाया | उन्होंने  गांव वासियों को आश्वासन दिलाया कि दो-तीन दिन के अंदर पेयजल आपूर्ति को फिर से  बहाल   कर दिया  जाएगा I

Post a Comment

0 Comments