अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बकलोह में गूंजे “वाहेगुरु” के स्वर, प्रभात फेरी के साथ मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव

Guru Nanak Jayanti,Prabhat Feri, Bakloh Gurdwara,Chamba,Sikh Sangat,Bhandara,Nishan Sahib,

भूषण गुरुंग 

5नवंबर 2025

जिला ब्यूरो चंबा 


 श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में बुधवार को बकलोह गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी की अगुवाई सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह ने की। यह प्रभात फेरी बकलोह बाजार से होकर आर्मी ग्राउंड तक निकाली गई, जिसमें बकलोह क्षेत्र की संगत ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



संगत ने गुरबाणी के मधुर कीर्तन से वातावरण को पवित्र कर दिया। पूरे नगर में “वाहेगुरु, वाहेगुरु” के जयघोष गूंजते रहे। प्रभात फेरी के समापन पर सामूहिक अरदास की गई, जिसमें समाज में शांति, सद्भावना और खुशहाली की कामना की गई।



सिंह सभा के प्रधान सरदार सरबजीत सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पांच दिनों तक लगातार प्रभात फेरियां निकाली गईं, जिनमें बकलोह की संगत ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में पाठी गुरबचन सिंह द्वारा पाठ के दौरान निशान साहिब का झंडा चढ़ाया गया। भोग के बाद सिंह सभा की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरु का लंगर ग्रहण किया।

Post a Comment