अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मोहल्ला संतखपुरा नीवी आबादीे गुरु घर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान मैनेजमेंट नीवी आबादी संतोखपुरा जालंधर में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर श्री सुखमणि साहिब के जाप करवाए गए और भाई हरबंस सिंह द्वारा गुरबाणी का कीर्तन किया गया। 
मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर वार्ड नंबर 76 के नव - निर्वाचित काउंसलर राजेश ठाकुर खासतौर पर शामिल हुए और श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान मैनेजमेंट नीवी आबादी संतोखपुरा द्वारा काउंसलर राजेश ठाकुर को गुरु घर में सम्मानित किया गया। काउंसलर राजेश ठाकुर द्वारा श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान मैनेजमेंट का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो उन्होंने संत सरवन दास पार्क संतोखपुरा का नवीनीकरण करने का बीड़ा उठाया है वह उसे जल्द से जल्द पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि में क्षेत्र के सभी कार्यों को बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता पर करने की पूरी कोशिश करूंगा। भाई हरबंस सिंह द्वारा अरदास की गई और कराह प्रसाद वितरित किया गया। इस शुभ अवसर पर श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान मैनेजमेंट नीवी आबादी संतोखपुरा और मोहल्ला निवासी भारी संख्या में मौजूद थे।

Post a Comment