अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का लिया प्रण, सहायक आयुक्त ने दिलाई शपथ !

DC Kullu, Constitution Day, India


 संविधान दिवस के अवसर पर सहायक आयुक्त शशि पल नेगी  ने उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 ई. में भारतीय  संविधान को प्रत्येक भारतीय की और से अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया था।



 संविधान उद्देशिका भारत, हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक की प्रतिबद्धता को स्मरण कराती है तथा तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ संकल्प होकर संविधान के प्रति निष्ठा को स्थापित करने के लिए प्रेरित करती है।

Post a Comment