अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

ससुराल - मायके में अलग अलग नाम होने से आधार कार्ड बना महिलाओं की परेशानी का कारण :- एन के पंड़ित।

6


नवंबर, मण्डी।

मण्डी सदर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने आज मण्डी में जारी मीडिया को दिये बयान में कहा कि ससुराल -मायके अलग अलग नाम होने से आधार कार्ड बना महिलाओं की परेशानी का कारण इस पर हिमाचल और केन्द्र की मोदी सरकार से अपील की है कि केन्द्र और हिमाचल सरकार इसमें बदलाव के नियम सरल करे।

एन के पंड़ित ने कहा कि इससे हिमाचल कि अधिकतर महिलायें इस कारण सरकारी योजनाओं में लाभ नहीं ले पा रही है।उन्होंने कहा कि केन्द्र और हिमाचल सरकार आधार कार्ड में अपना नाम दर्ज करके संसोधन करवाने में नियम सरल करे सरकार ।

एन के पंड़ित ने आरोप जड़ते हुए कहा कि महिलायें इस से खासी परेशान है।नाम चेंज करवाने के लिए जब महिलाये डी सी ऑफिस या पोस्ट ऑफिस में जा रही है तो आधार कार्ड में नाम चेंज करवाने के लिए दर दर भटक रही है पर उनसे इन महिलाओं के हाथ में लम्बी सूची दे दी जाती है पहले राजपत्र शिमला में और किसी दो न्यूज़ पेपर में अमर उजाला और किसी एक अंग्रेजी न्यूज़ पेपर में न्यूज़ देने के नाम पर महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है !

एन के पंड़ित ने मण्डी कि एक महिला का हवाला देते हुए सोनिया शर्मा 4 महीने से पोस्ट ऑफिस और जिलाधीश कार्यालय के बार बार चक्कर लगाने से परेशान हो गयी है ऐसे कहानी सिर्फ सोनिया शर्मा कि ही नहीं हज़ारो महिलाओं को इस उलझन से दो चार होना पड़ रहा है । मण्डी कि महिला सोनिया शर्मा ने बताया कि इसमें हिमाचल कि सुखू सरकार और केन्द्र कि एन डी ऐ सरकार से अपील कि है कि आधार कार्ड में नाम बदलने के सरल नियम उठाये सरकार जिस से हज़ारों महिलाओं को सरकार कि सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Post a Comment