अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

भारत ने वूमेन एशिया कप टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, मंधाना और शेफाली ने किया दमदार प्रदर्शन

Harmanpreet Kaur India win against Pakistan,Smriti Mandhana and Shafali Verma performance,India women's cricket team Asia Cup 2024,Deepti Sharma,

 भारत ने वूमेन एशिया कप टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, मंधाना और शेफाली ने किया दमदार प्रदर्शन



Womens Asia Cup T20 2024: भारत ने पाकिस्तान को वीमेंस एशिया कप टी20 2024 के मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.

इस दौरान पाक टीम 108 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की दमदार पारी के दम पर जीत दर्ज की. भारत के लिए गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके

पाकिस्तान के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 14.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय टीम का वीमेंस एशिया कप 2024 में यह पहला मुकाबला था.

टीम इंडिया के लिए शैफाली-मंधाना का दमदार प्रदर्शन –

पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ओपनिंग करने आईं. इस दौरान दोनों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. मंधाना ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके शामिल रहे. शैफाली ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए. शैफाली ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. दयालन हेमलता 14 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. अंत में हरमनप्रीत कौर 5 रन और जेमिमा 3 रन बनाकर नाबाद रहीं.

108 रनों के स्कोर पर ढेर हुई पाक टीम –

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 108 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. निदा डार की कप्तानी वाली पाक टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन अमीन ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए.फातिमा सना ने 22 रनों की पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 22 रन बनाए. सना ने एक चौका और दो छक्के लगाए. हसन ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए.

टीम इंडिया ने घातक गेंदबाजी –

पाकिस्तान की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. दीप्ति ने पाक कप्तान निदा को 8 रनों के निजी स्कोर पर ढेर किया. वहीं हसन को 22 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. भारत के लिए रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल और पूजा ने 2-2 विकेट लिए.

Post a Comment