अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

स्वीप कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी विभिन्न एप के बारे में दी जानकारी

बालोतरा ABD NEWS: असरफ मारोठी (राजस्थान राज्य ब्यूरो)  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी पचपदरा एवं उपखंड अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव संबंधी विभिन्न एप के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी पचपदरा एवं उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सहायक निर्वाचन रजिस्ट्री अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी पचपदरा प्रभुराम चौधरी, सहायक स्वीप अधिकारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी एवं स्वीप सहायक प्रभारी भंवराराम झुरिया द्वारा आज विद्यालय संख्या 1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वोटर हेल्पलाइन एप, सी -विजील, केवाईसी एवं सक्षम (ई सी आई ) एप्स की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विविध प्रकार की चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं यथा फॉर्म नंबर 6,7,8 भरने, कैंडिडेट के बारे में जानने, परिणाम जानने, किसी प्रकार की शंका समाधान  एवं अन्य चुनाव संबंधित जानकारी घर बैठे एंड्रॉयड फोन से एप्स डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदाता जागरूकता संदेश घर-घर प्रसारित कर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में योगदान करने का आह्वान किया गया।

Post a Comment