Breaking News

10/recent/ticker-posts

UNA NEWS:ऊना जिला के गाँव अंबोआ मे दो पक्षों मे लडाई-झगडा मामला दर्ज 

अखण्ड भारत दर्पण समाचार ऊना(अंकुश शर्मा): पुलिस चौकी गगरेट मे प्रीति शर्मा पत्नी श्री अरुण कौशल, निवासी ग्राम अंबोआ, तहसील घनारी, ने पुलिस को शिकायत दर्ज  करवई |प्रीति शर्मा ने आरोप लगाया है कि वो 31दिसंबर  को शाम लगभग 04:00 बजे वह अपने आंगन में बर्तन धो रही थी, तभी अचानक से अनीता कुमारी पत्नी सुरेश कुमार अपने साथ मे छह अन्य. गांव  के निवासियो  को लेकर अयी और इनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग  करने लगी । जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया तथा जब प्रीति को उसके पति ने आरोपियों से छुड़ाने का प्रयास किया तभी आरोपियों ने इसके पति के साथ भी लाठी-डंडों से लडाई  झगडा किया |
इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध पुलिस चोंकी गगरेट मे धारा 323, 147, 149के अंतर्गत  मामला दर्ज कर अगामी कार्यवाहि जारी है| 

Post a Comment

0 Comments