Breaking News

10/recent/ticker-posts

मणिपुर में गोली मार कर तीन लोगों को उतारा मौत के घाट

ABD NEWS- मणिपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कांगपोकपी जिले में मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने कम से कम तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।


 मीडिया रिपोर्ट अनुसार  हमला कांगगुई इलाके में स्थित इरेंग और करम वेफेई गांवों के बीच हुआ।

यह घटना सुबह हुई जब अज्ञात व्यक्तियों ने इरेंग और करम वेफेई गांवों के बीच एक क्षेत्र में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

कांगपोकपी स्थित सामाजिक संगठन 'कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी' (सीओ) .टीयू) ने हमले की निंदा की है।

कोटू ने एक बयान में कहा, "अगर केंद्र सरकार यहां सामान्य स्थिति बहाल करने की अपनी अपील के प्रति गंभीर है, तो उसे तुरंत तुरात घाटी के सभी जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित करना चाहिए और सशस्त्र बल (विशेष बल) अधिनियम, 1958 को लागू करना चाहिए।

इससे पहले 8 सितंबर को मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के पल्लेल इलाके में भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. मणिपुर में तीन मई से बहुसंख्यक मातेई और आदिवासी कुकी लोगों के बीच झड़पें चल रही हैं और अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

Three people shot dead in Manipur

Post a Comment

0 Comments