अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू बोले- परवाणू से सोलन तक फोरलेन का नए तरह से होगा निर्माण

Chief Minister Sukhwinder Sukhu said – Fourlane will be constructed from Parwanoo to Solan in a new way

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बुधवार को वह नई दिल्ली जा रहे हैं। वहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर प्रदेश में आपदा से संपदा को हुए नुकसान के बारे में बताएंगे, ताकि केंद्र सरकार से प्रदेश को अधिक आर्थिक सहायता मिल सके। 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि परवाणू से सोलन तक फोरलेन का निर्माण नए सिरे से किया जाएगा। इसमें सुरंगें ज्यादा बनाई जाएंगी, ताकि दूरी कम की जा सके। इसके लिए केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उन्होंने बात की है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया और आरओ को इसमें नई डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम सोलन में फल एवं सब्जी मंडी के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक परवाणू से सोलन तक फोरलेन का जो निर्माण हुआ है, वह काफी तंग है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुरंगों के निर्माण में अधिक खर्चा आता है, लेकिन हिमाचल के लिए वह ज्यादा से ज्यादा सुरंगों का प्रावधान करेंगे। साथ ही शिमला-मटौर फोरलेन में भी सुरंगें अधिक बनाने की बात की गई।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बुधवार को वह नई दिल्ली जा रहे हैं। वहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर प्रदेश में आपदा से संपदा को हुए नुकसान के बारे में बताएंगे, ताकि केंद्र सरकार से प्रदेश को अधिक आर्थिक सहायता मिल सके। सनवारा टोल प्लाजा पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में केंद्र सरकार से बात करेंगे, ताकि इस टोल को फिलहाल बंद कर दिया जाए। सीएम दिल्ली में विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से भी मिल सकते हैं। वहां पर प्रदेश हित से जुड़े विभिन्न मसलों को उठा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री से मिलने का अभी पीएमओ से समय तय नहीं हुआ है। इसके लिए आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती की पीएमओ से समय लेने की ड्यूटी लगाई गई है।

Post a Comment